सीतामढ़ी: अयोध्या में रामलला का मंदिर निर्माण होना है. इसके लिए देश के अलग-अलग क्षेत्रों से पवित्र स्थानों की मिट्टी और नदियों का जल पहुंचाने का सिलसिला जारी है. मंदिर निर्माण के लिए सीतामढ़ी जिले से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मणा नदी से चल उठाकर और पांच पवित्र जगहों से मिट्टी इकट्ठा कर अयोध्या भेजने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए 26 जुलाई 2020 रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रुनीसैदपुर की ओर से विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार प्रांतीय के लिए लखनदेई नदी का जल और पांच पवित्र स्थानों की मिट्टी लिया गया. जिन्हें स्पीड पोस्ट या कुरियर के माध्यम से अयोध्या भेजा जाएगा.
जन्मभूमि पर देखने को मिलेगा भव्य दिव्य मंदिर
इस मौके पर रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जगत जननी मां जानकी की धरती की मिट्टी भोजी जा रही है. यह जल और मिट्टी भव्य दिव्य राम मंदिर निर्माण में अलौकिक शक्ति प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को बहुत जल्द ही पावन जन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर देखने को मिलेगा. इस पावन कार्य के लिए पूरे विश्व के विभिन्न स्थानों की मिट्टी रामजनम्भूमि पहुंचेगी और यह हमारा सौभाग्य है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली से हम सभी नदी का जल और पवित्र स्थलों की मिट्टी भेजकर धन्य हो रहे हैं.
मौके पर मौजूद लोग
बता दें कि इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भारत भूषण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम सिंह, विहिप संरक्षक रामागर सिंह, रुनीसैदपुर विहिप के समन्वय प्रमुख चित्रकेतु सिंह, राधा रमन सिंह, सुमित कुमार, आदर्श भारद्वाज, सोनू कुमार, पंकज कुमार, समल कुमार, संजीत भंडारी, संतोष साह सहित अन्य विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.