ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में भीषण डाका, तीन भाइयों के घरों से 20 लाख के जेवर और नकदी की लूट - ईटीवी न्यूज

भारत नेपाल की सीमा से सटे सीतामढ़ी में भीषण डकैती (Crime in Sitamarhi) हुई है. डकैतों ने तीन भाइयों के मकानों को निशाना बनाया और करीब 20 लाख के सोने और चांदी के जेवर तथा नकदी लूट कर फरार हो गये. डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पड़ोस के सभी मकानों में बाहर में कुंडी लगा दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

Robbery in three houses in Sitamarhi
Robbery in three houses in Sitamarhi
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 12:55 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Sitamarhi) पर लगाम नहीं लग पा रहा है. चोरी-डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधी भारत-नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में को निशाना बना रहे हैं. सोनबरसा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन भाइयों के घरों में करीब दो दर्जन नकाबपोशों ने भीषण डकैती (Robbery in three houses in Sitamarhi) की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर 20 लाख के जेवर और नकदी लूट ले गये.

यह घटना कन्हौली स्थित पनपीया पोखर के दक्षिणी एवं पूरब भाग में करीब सवा बारह बजे रात को घटी. डकैतों ने इस दौरान बम फेंके और हवाई फायरिंग भी की. डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले आस-पड़ोस के सभी मकानों में बाहर से कुंडी लगा दी थी जिससे कोई मदद को बाहर नहीं निकल पाय. गृहस्वामी उपेंद्र महतो के घर 75 हजार रुपये नकद, 14 भर सोना व आधा किलो चांदी के आभूषण, मुकेश महतो के घर से 2 लाख रुपये नकद, 6.5 भरी सोने के आभूषण तथा सुरेश महतो के घर 2 लाख रुपये नकद, साढ़े छह भर सोने व साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण लूट ले गये.

ये भी पढ़ें: नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

डकैती की इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. पिछले वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्त शिक्षक सुर्यदेव महतो के घर भीषण डकैती हुई थी. गृहस्वामी ने आरोप लगाया कि एसपी, डीएसपी को घटना के वक्त कॉल किया गया पर कॉल रिसिव नहीं किया. कन्हौली पुलिस घटनास्थल स्थल से पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में पहुंची पर डकैत दक्षिण एवं पूरब भाग में घटना को अंजाम देते रहे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर डकैत भाग निकले. ग्रामीणों बेताही गांव तक डकैतों का पीछा किया. घटनास्थल से एक जिंदा बम भी मिला.

ये भी पढ़ें: पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मामले को लेकर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि डकैतों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही घटना में शामिल डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Sitamarhi) पर लगाम नहीं लग पा रहा है. चोरी-डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधी भारत-नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में को निशाना बना रहे हैं. सोनबरसा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन भाइयों के घरों में करीब दो दर्जन नकाबपोशों ने भीषण डकैती (Robbery in three houses in Sitamarhi) की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर 20 लाख के जेवर और नकदी लूट ले गये.

यह घटना कन्हौली स्थित पनपीया पोखर के दक्षिणी एवं पूरब भाग में करीब सवा बारह बजे रात को घटी. डकैतों ने इस दौरान बम फेंके और हवाई फायरिंग भी की. डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले आस-पड़ोस के सभी मकानों में बाहर से कुंडी लगा दी थी जिससे कोई मदद को बाहर नहीं निकल पाय. गृहस्वामी उपेंद्र महतो के घर 75 हजार रुपये नकद, 14 भर सोना व आधा किलो चांदी के आभूषण, मुकेश महतो के घर से 2 लाख रुपये नकद, 6.5 भरी सोने के आभूषण तथा सुरेश महतो के घर 2 लाख रुपये नकद, साढ़े छह भर सोने व साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण लूट ले गये.

ये भी पढ़ें: नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

डकैती की इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. पिछले वर्ष नवंबर में सेवानिवृत्त शिक्षक सुर्यदेव महतो के घर भीषण डकैती हुई थी. गृहस्वामी ने आरोप लगाया कि एसपी, डीएसपी को घटना के वक्त कॉल किया गया पर कॉल रिसिव नहीं किया. कन्हौली पुलिस घटनास्थल स्थल से पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में पहुंची पर डकैत दक्षिण एवं पूरब भाग में घटना को अंजाम देते रहे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर डकैत भाग निकले. ग्रामीणों बेताही गांव तक डकैतों का पीछा किया. घटनास्थल से एक जिंदा बम भी मिला.

ये भी पढ़ें: पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मामले को लेकर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि डकैतों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही घटना में शामिल डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.