सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला रीगा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बाइक से आए तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सीएसपी संचालक से 2.30 लाख रुपए लूट लिया. यही नहीं बदमाशों ने उसका लैपटॉप और स्कैनर भी लूट ले गए.
ये भी पढ़ें- Suicide In Rohtas: व्यवसायी ने की अपने कमरे में आत्महत्या, पारिवारिक कलह से था परेशान
सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट : वारदात के कुछ देर बाद पीड़ित ने अपने साथ हुए वाकये की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. रंजीतपुर गांव निवासी छोटन बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.30 लाख रुपए जमा कराने के लिए लेकर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर सारी रकम ले लिया. उसके बैग में रखे स्कैनर और लैपटॉप भी छीन लिया.
बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम : सूचना मिलते ही रीगा थाना क्षेत्र की पुलिस और थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. अपराधियों ने वारदात को मेजरगंज पथ के मझौरा मोड़ के पास अंजाम दिया. ये वो जगह है जहां आए दिन इस तरह की वारदातें होतीं हैं फिर भी पुलिस इसको लेकर बेफिक्र है.
आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर : इस घटना ने पुलिसिया गश्ती पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि लूटे गए लैपटॉप को आरोपी सोनार विष्णु सिंह टोला के पास फेंक कर फरार हो गए. घटना पर रीगा थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद कुछ भी बोलने से इंकार करते रहे. एसडीओपी सदर रामकृष्ण ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
"मझौरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक से लूट हुई है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर