सीतामढ़ी: जिले के बेला थानाक्षेत्र के खरवा गांव में शुक्रवार की देर रात डकैतों ने की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. खैरवा निवासी इंदर चौधरी के घर पर करीब 10-12 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस डकैती ने जमकर तांडव मचाया. जहां बदमाशों ने गृह स्वामी के साथ घर की महिलाओं की भी जमकर पिटाई की. इसके बाद गृह स्वामी को कब्जे कर जमकर लूटपाट की. डकैती की इस घटना के करीब आठ लाख की संपत्ति लूट ली. इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को परिजनों ने दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इंदल चौधरी के घर में हुई डकैती
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेला थानाक्षेत्र के खैरवा गांव के निवासी इंदल चौधरी के घर में शुक्रवार की रात डेढ़ दर्जन डकैतों ने धावा बोल दिया. मुख्य गेट पर लगे ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. वही, अंदर प्रवेश करते ही डकैतों ने रॉड से प्रहार करना शुरू कर दिया. इसके बाद बारी-बारी सभी महिलाओं के गहने उतरवाये और गोदरेज में रखे नगद किमती समान लूट लिया. अपराधी जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से बमबारी कर पूरब दिशा थाने की ओर फरार हो गए. हालांकि, सूचना पर बेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अपराधी को धर दबोचा और प्राथमिकी के बाद ही लूट कितने की हुई उसका खुलासा हो सका है.
पूर्व में भी व्यवसाई से मांगी जा चुकी है रंगदारी
बता दें कि दस साल पहले भी कारोबार की दुनिया मे चर्चित होने के बाद अपराधियों ने इंदल चौधरी से पांच लाख रुपये की रंगदारी फोन कर मांगी थी. रंगदारी मामले मे इंदल चौधरी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी तब से मामला शांत था. हालांकि, डकैतों ने इंदल को बार-बार यह बोला जा रहा था कि डकैती के बीच मे कोई रोड बनेगा तो उसे जान से मार देंगे.