सीतामढ़ी: जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया रितु जायसवाल ने राजद का दामन थाम लिया है. राजद ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सिंबल भी प्रदान कर दिया है. अब आदर्श पंचायत की मुखिया परिहार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उनका मुकाबला भाजपा की विधायक गायत्री देवी से होगा.
2016 में चुनी गई था पंचायत मुखिया
रितु जायसवाल वर्ष 2016 में सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया चुनी गई थी, उसके बाद से उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के कारण 4 वर्षों के भीतर ही पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दी. उनके कार्यकाल में पंचायत के अंदर गई विकासात्मक कार्य किए गए और उन बेहतर कार्य के लिए रितु जायसवाल को उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से पुरस्कृत भी किया जा चुका है. रितु जायसवाल ने बाढ़ और कोरोना संक्रमण काल में पंचायत के अंदर योद्धा के रूप में काम कर जनता का दिल जीत लिया.
जदयू का दामन छोड़ राजद में शामिल हुई सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया
रितु जायसवाल ने 1 वर्ष पहले जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और उन्हें महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया था. रितु जायसवाल को यह उम्मीद थी कि पार्टी इस बार के चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन जदयू द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के बाद नाराज जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और इसकी तैयारी के लिए वह लगातार परिहार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई थी. इसी बीच अचानक उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की देर शाम रितु जायसवाल को सिंबल भी प्रदान कर दिया है अब वह तीसरे चरण में होने वाले मतदान में राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगी.
भाजपा-राजद के बीच है टक्कर
विगत लोकसभा चुनाव में भी रितु जायसवाल के संबंध में चुनाव लड़ने की चर्चा जोर शोर से हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर फेरबदल हो जाने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाई थी. परिहार विधानसभा सीट पर वर्ष 2015 में भाजपा के टिकट पर गायत्री देवी ने जीत दर्ज की थी. अब देखना होगा कि इस बार के चुनावी समीकरण में इस सीट पर किस दल का कब्जा कायम होगा, हालांकि जानकारों का बताना है कि रितु जायसवाल के चुनाव मैदान में आ जाने से लड़ाई कांटे की होगी और गायत्री देवी के लिए चुनाव जितना थोड़ा कठिन साबित होगा.