ETV Bharat / state

रितु के पति मुखिया का चुनाव जीते, पत्नी ने कहा- 'अरुण, मेरी सिंहवाहिनी का ध्यान रखना' - ETV Bihar News

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 10वें चरण का नतीजों में सीतामढ़ी जिले की सबसे हॉट सीट सिंहवाहिनी ग्राम पंचायत (Singhvahini Village Sitamarhi) का परिणाम चर्चा में है. यहां से निर्वतमान मुखिया रितु जायसवाल ( Ritu Jaiswal) के पति रिटायर्ड आईएएस अरुण कुमार चुनाव जीत गए हैं. अरुण के मुखिया बनने के बाद पत्नी रितु ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा है...पढ़ें पूरी खबर

Ritu Jaiswal
Ritu Jaiswal
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:45 PM IST

सीतामढ़ी: दसवें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जारी मतगणना में जिले के चर्चित मुखिया फेम रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार चौधरी (Arun Kumar Won Mukhiya Election In Sitamarhi) ने जीत दर्ज कर ली है. अरुण कुमार को सिंहवाहिनी पंचायत (Singhwahini Panchayat Mukhiya Arun Kumar Chaudhary) से मुखिया पद के चुनाव में जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- मुखिया फेम रितु जायसवाल और उनके पति पर एफआईआर, BDO के आरोपों को बताया गलत, जारी किया VIDEO

इस बीच, सिंहवाहिनी पंचायत की पूर्व मुखिया व आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने अपने पति की जीत के बाद एक भावुक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने नए मुखिया को शुभकामनाएं दी और सिंहवाहिनी का ध्यान रखने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने पंतायत के लोगों को अब तक उनका साथ देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

रितु जायसवल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'अरुण, मेरी सिंहवाहिनी का ध्यान रखना. इस मिट्टी को मैंने अपने खून पसीने से सींचा है. जनता ने 2500 वोट के बड़े अंतर से जीतवा कर आपको जो सम्मान और विश्वास दिया है उसका मान बनाये रखना. कांटो से भरे रास्तों पर चलते हुए इस धरती को मैंने भ्रष्टाचार और अपराध की आंच से बचाये रखने का हर सम्भव प्रयास किया है. ये रास्ता बड़ा कठिन है पर उस प्रयास को और बल देना, इस पवित्र धरती पर कभी आंच नहीं आने देना. शुभकामनाएं!'

रितु ने आगे लिखा- 'मेरे प्रिय पंचायतवासियों, हाल के दिनों में मेरे जीवन में मानवता की सेवा के दायरे का विस्तार हुआ है. बेतहाशा बढ़ते अपराध और अराजकता के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है. पर मैं सदा आपके साथ, आपके पास रहूंगी. समस्याओं और आपके बीच आपकी ये मुखिया दीदी ढाल बन कर पहले की तरह ही मज़बूती से खड़ी रहेगी. मैंने कभी भी किसी भी पंचायतवासी को अपना विरोधी नहीं माना. आप सब मेरे परिवार हैं, आपका साथ ही मेरी शक्ति है. जब तक जीवन है तब तक आपकी ऋणी रहूंगी. मुझ से कुछ गलतियां भी हुई होंगी उसके लिए मुझे क्षमा करना. आप सब को हृदय से प्रणाम! मुखिया के रूप में मेरा कार्यकाल अब समाप्त हुआ.'

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया

इससे पहले, सिंहवाहिनी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया अरुण कुमार चौधरी ने अपनी जीत के बाद कहा कि, महात्मा गांधी का जो ग्राम स्वराज का सपना था, उसे अपने पंचायत में साकार करेंगे. रितु जायसवाल के द्वारा जो काम अधूरा रह गया है उसे, भी पूरा किया जाएगा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

"गांधी जी के सपने को पूरा करना है. बहुत खुशी हो रही है, गांधी जी के सपने को पूरा करने का मौका मिला है. सिंहवाहिनी पंचायत से मुझे जीत मिली है."- अरुण कुमार चौधरी, मुखिया फेम रितु जायसवाल के पति

बता दें कि रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार एलाईड सर्विस में रह चुके हैं. अरुण कुमार 1995 बैच के ऑफिसर हैं. अरुण को पहली जॉइनिंग नागपुर के ऑर्डिनेंस फैक्टरी में मिली थी. कारगिल युद्ध के समय बोफोर्स एम्युनिशन में भी उन्होंने काफी योगदान दिया. हालांकि, 2 साल पहले ही अरुण कुमार ने नौकरी से वीआरएस लिया है. अरुण कुमार की नौकरी अभी 12 साल बची थी. वीआरएस लेते समय अरुण दिल्ली में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में डायरेक्टर थे. वे वहां डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के पद पर भी कर रहे थे.

सीतामढ़ी: दसवें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जारी मतगणना में जिले के चर्चित मुखिया फेम रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार चौधरी (Arun Kumar Won Mukhiya Election In Sitamarhi) ने जीत दर्ज कर ली है. अरुण कुमार को सिंहवाहिनी पंचायत (Singhwahini Panchayat Mukhiya Arun Kumar Chaudhary) से मुखिया पद के चुनाव में जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- मुखिया फेम रितु जायसवाल और उनके पति पर एफआईआर, BDO के आरोपों को बताया गलत, जारी किया VIDEO

इस बीच, सिंहवाहिनी पंचायत की पूर्व मुखिया व आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने अपने पति की जीत के बाद एक भावुक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने नए मुखिया को शुभकामनाएं दी और सिंहवाहिनी का ध्यान रखने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने पंतायत के लोगों को अब तक उनका साथ देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

रितु जायसवल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'अरुण, मेरी सिंहवाहिनी का ध्यान रखना. इस मिट्टी को मैंने अपने खून पसीने से सींचा है. जनता ने 2500 वोट के बड़े अंतर से जीतवा कर आपको जो सम्मान और विश्वास दिया है उसका मान बनाये रखना. कांटो से भरे रास्तों पर चलते हुए इस धरती को मैंने भ्रष्टाचार और अपराध की आंच से बचाये रखने का हर सम्भव प्रयास किया है. ये रास्ता बड़ा कठिन है पर उस प्रयास को और बल देना, इस पवित्र धरती पर कभी आंच नहीं आने देना. शुभकामनाएं!'

रितु ने आगे लिखा- 'मेरे प्रिय पंचायतवासियों, हाल के दिनों में मेरे जीवन में मानवता की सेवा के दायरे का विस्तार हुआ है. बेतहाशा बढ़ते अपराध और अराजकता के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है. पर मैं सदा आपके साथ, आपके पास रहूंगी. समस्याओं और आपके बीच आपकी ये मुखिया दीदी ढाल बन कर पहले की तरह ही मज़बूती से खड़ी रहेगी. मैंने कभी भी किसी भी पंचायतवासी को अपना विरोधी नहीं माना. आप सब मेरे परिवार हैं, आपका साथ ही मेरी शक्ति है. जब तक जीवन है तब तक आपकी ऋणी रहूंगी. मुझ से कुछ गलतियां भी हुई होंगी उसके लिए मुझे क्षमा करना. आप सब को हृदय से प्रणाम! मुखिया के रूप में मेरा कार्यकाल अब समाप्त हुआ.'

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया

इससे पहले, सिंहवाहिनी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया अरुण कुमार चौधरी ने अपनी जीत के बाद कहा कि, महात्मा गांधी का जो ग्राम स्वराज का सपना था, उसे अपने पंचायत में साकार करेंगे. रितु जायसवाल के द्वारा जो काम अधूरा रह गया है उसे, भी पूरा किया जाएगा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

"गांधी जी के सपने को पूरा करना है. बहुत खुशी हो रही है, गांधी जी के सपने को पूरा करने का मौका मिला है. सिंहवाहिनी पंचायत से मुझे जीत मिली है."- अरुण कुमार चौधरी, मुखिया फेम रितु जायसवाल के पति

बता दें कि रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार एलाईड सर्विस में रह चुके हैं. अरुण कुमार 1995 बैच के ऑफिसर हैं. अरुण को पहली जॉइनिंग नागपुर के ऑर्डिनेंस फैक्टरी में मिली थी. कारगिल युद्ध के समय बोफोर्स एम्युनिशन में भी उन्होंने काफी योगदान दिया. हालांकि, 2 साल पहले ही अरुण कुमार ने नौकरी से वीआरएस लिया है. अरुण कुमार की नौकरी अभी 12 साल बची थी. वीआरएस लेते समय अरुण दिल्ली में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में डायरेक्टर थे. वे वहां डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के पद पर भी कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.