सीतामढ़ी: बुधवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दूसरे फेज के तहत बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में भी मतदान हुआ, लेकिन यहां असामाजिक तत्वों ने वोटिंग के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई की है. जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही ईवीएम (EVM) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी के चोरौत और नानपुर प्रखंड में मतदान जारी, लगी है लंबी कतारें
सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड का ये मामला है. जहां पंचायत चुनाव के दौरान मझौर स्थित बूथ संख्या 200 पर जमकर हंगामा हुआ है. असामाजिक तत्वों ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के असामाजिक तत्वों के द्वारा बोगस मतदान (Bogus Voting) करवाने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई और ईवीएम को तोड़ दिया गया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक पहुंच चुके हैं. पुलिस फोर्स लगातार वहां पर कैंप कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव दूसरा चरण: छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म, 55.02% हुई वोटिंग
डीएम सुनील कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करवाते हुए घटना में शामिल 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि घटना में शामिल एक भी असामाजिक तत्व को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र संख्या 200 पर फिर से मतदान करवाया जाएगा.
आपको बताएं कि एक तरफ जहां बुधवार को बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ, वहीं सीतामढ़ी जिले के चोरौत और नानपुर प्रखंड में पहले चरण के लिए वोट डाले गए. हालांकि मझौर स्थित बूथ संख्या 200 को छोड़ दिया जाए तो तमाम जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.