ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सड़क की मांग को लेकर लोगों ने DM कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन ने दिया आश्वासन

जिले के कुष्ट कॉलोनी के लोग सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच कर हंगामा किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

सीतामढ़ी
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:47 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में समाहरणालय कार्यलय में लोगों ने जमकर हंगामा किया. सड़क की मांग को लेकर लोग हंगामा कर रहे थे. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इनकी समस्यायों का जल्द समाधान किया जाएगा.

जिले के कुष्ट कॉलोनी के लोग सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बांध किनारे कुष्ठ कॉलोनी बसा हुआ है. दो वर्ष पहले डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने इस कॉलनी का नाम बदल कर अपना कॉलोनी रख दिया. उस दौरान सड़क निर्माण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक यहां सड़क निर्माण नहीं हो सका.

ग्रामीण और अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता का बयान

जल्द समस्या का होगा समाधान
अपना कॉलोनी के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन है. इससे लोगों को कॉलोनी में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अपना कॉलोनी में आने जाने के लिए तीन तरफ से रास्ता है. ग्रामीण जिस दिशा में सड़क की मांग कर रहे हैं. उस तरफ रैयती जमीन है. प्रशासन जमीन मालिक से बात करने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

सीतामढ़ी: जिले में समाहरणालय कार्यलय में लोगों ने जमकर हंगामा किया. सड़क की मांग को लेकर लोग हंगामा कर रहे थे. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इनकी समस्यायों का जल्द समाधान किया जाएगा.

जिले के कुष्ट कॉलोनी के लोग सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बांध किनारे कुष्ठ कॉलोनी बसा हुआ है. दो वर्ष पहले डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने इस कॉलनी का नाम बदल कर अपना कॉलोनी रख दिया. उस दौरान सड़क निर्माण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक यहां सड़क निर्माण नहीं हो सका.

ग्रामीण और अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता का बयान

जल्द समस्या का होगा समाधान
अपना कॉलोनी के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन है. इससे लोगों को कॉलोनी में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अपना कॉलोनी में आने जाने के लिए तीन तरफ से रास्ता है. ग्रामीण जिस दिशा में सड़क की मांग कर रहे हैं. उस तरफ रैयती जमीन है. प्रशासन जमीन मालिक से बात करने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

Intro:कुष्ट कॉलोनी के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराव। Body: जिला मुख्यालय स्थित कुष्ठ कॉलोनी में रहने वाले 500 परिवार के सदस्यों ने आज सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। एकाएक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुषों ने समाहरणालय के प्रथम तले के अंदर आकर ऊपर जाने वाले रास्ते को घेर लिया। और अपनी मांग करने लगे। शोर-शराबा सुनकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी डॉक्टर बीर धीरेंद्र दल बल के साथ मान मनोबल के लिए नीचे उतरे। लेकिन रास्ता जाम होने के कारण काफी देर तक दोनों पदाधिकारी सीढ़ी पर ही फंसे रहे। जितने समय तक सड़क की मांग होती रही उतने वक्त तक समाहरणालय के प्रथम और दूसरे तल्ले पर काम करने वाले पदाधिकारी और कर्मी का आना-जाना बाधित रहा। पीड़ित लोगों का बताना है कि बांध किनारे बसा कुष्ठ कॉलोनी का नाम 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कॉलोनी को गोद लेने के बाद उसका नाम बदलकर अपना कॉलोनी कर दिया था। और उन्होंने कहा था कि इस कॉलोनी में आने जाने के लिए सड़क की व्यवस्था कराई जाएगी। क्योंकि जहां यह कॉलोनी बसा हुआ है। उसके एक तरफ लखनदेई नदी और दूसरी तरफ रेलवे लाइन बिछा है। जिस कारण यहां के परिवारों को अपने कॉलोनी से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी सड़क की मांग को लेकर आज पीड़ित परिवारों ने समाहरणालय पहुंचकर पदाधिकारियों से काफी समय तक फरियाद करते रहे।
बाइट 1. आशा कुमारी। कुष्ठ कॉलोनी की महिला सीतामढ़ी।
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अपना कॉलोनी में आने जाने के लिए तीन तरफ से रास्ता है। जिस ओर से यह रास्ते की मांग कर रहे हैं। उस तरफ किसी व्यक्ति की रैयती जमीन है। और उस पर जमीन मालिक द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इसी बात से नाराज कुष्ठ कॉलोनी के लोगों ने उस जमीन से रास्ता निकालने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच गए हैं। सभी को समझा बुझा दिया गया है। और जो निर्माण कर्ता है उन्हें बुलाकर यह समिति ली जाएगी कि वह अपने जमीन से रास्ता देते हैं या नहीं।इसके बाद ही समस्या का समाधान हो पाएगा।
बाइट 2. मुकुल कुमार गुप्ता। अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी। Conclusion:वार्ड नंबर 2 में बसे इस कॉलोनी में आने जाने के लिए बेहद कठिनाई है। क्योंकि एक तरफ लखनदेई नदी और दूसरी तरफ रेलवे लाइन है। अगर इन्हें सुलभ रास्ता मुहैया नहीं कराई जाती है तो इन्हें आने जाने के लिए हादसों का शिकार होना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.