सीतामढ़ीः जिले के किसान संघ ने कृषि बिल के विरोध में शहर के मेहसौल चौक से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. अंबेडकर स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बिल में संशोधन की मांग की गई.
प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय का किया घेराव
किसान संघ के नेताओं ने समाहरणालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिया और जिला प्रशासन से मांग कर रहे थे कि उनके मेमोरेंडम को सरकार तक पहुंचाया जाए.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
किसान नेता आनंद किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के किसानों की परवाह नहीं है. सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल लाई है. जिसका देश भर में विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में इस बिल में संशोधन करना पड़ेगा. जब तक किसानों की मांग मानी नहीं जाएगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.