सीतामढ़ी: सीतामढ़ी (Sitamarhi News) में देह व्यापार (Prostitution) के दलदल में फंसी लड़कियों को बचाने के लिए मुहिम चलाई गई. दिल्ली से आए एनजीओ उजाला (NGO Ujala) की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस (Sitamarhi Police) ने स्पेशल टीम बनाकर रेड लाइट एरिया (Red Light Area) में छापा मारा और मौके से 6 युवतियों के साथ ही 6 दलालों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- KBC की हॉट सीट पर बैठने वाली फातिमा का आरोप- 'बच्चियों को देह व्यापार में धकेल रही पुलिस'
गुरुवार को नगर थाना पुलिस, डुमरा थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस ने मिलकर शहर से सटे रेड लाइट एरिया में सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय (Sadar SDPO Ramakant Upadhyay) के नेतृत्व में छापेमारी की. दिल्ली से आए एनजीओ उजाला के सचिव की शिकायत पर पुलिस ने रेड डाला था.
एनजीओ ने एसपी हरि किशोर राय (SP Hari Kishore Rai) से शिकायत करते हुए जानकारी दी थी कि रेड लाइट एरिया में लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता है और उसकी खरीद-फरोख्त की जाती है.
नगर थाना पुलिस डुमरा थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस ने मिलकर शहर से सटे रेड लाइट एरिया में सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी की खबर सुनते ही रेड लाइट एरिया में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.
दरअसल पुलिस को एनजीओ उजाला के सचिव ने बताया था कि कैसे यहां देह व्यापार का खेल चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रेड लाइट एरिया में लड़कियों को झांसा देकर लाया जाता है. फिर इन लड़कियों की खरीद-फरोख्त का खेल शुरू हो जाता था.
एसपी हरि किशोर राय को इस बाबत शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और सही समय का इंतजार किया जा रहा था. गुरुवार को पूरी टीम एक साथ मौके पर पहुंची ताकि कोई भाग न सके.
एसपी के निर्देश के बाद एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय कई थानों की पुलिस के साथ गुरुवार को रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने पहुंचे. छापेमारी के दौरान खरीद-फरोख्त की जाने वाली 6 युवतियों को बरामद किया गया.
छापेमारी के दौरान 6 दलालों को भी पुलिस ने धर दबोचा. एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त की जा रही है कि वह रेड लाइट एरिया में दलाल के रूप में कार्यरत हैं या नहीं.
एसडीपीओ सदर ने कहा कि छानबीन की जा रही है कि वह किस कार्य को लेकर रेड लाइट एरिया में आए थे. साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि हिरासत में लिए गए लोग कहां के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- शेखपुरा: देह व्यापार का अड्डा बन गया था आदर्श उत्सव हॉल, प्रशासन ने किया सील
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: देह व्यापार का विरोध करने पर युवक की पिटाई और अमानवीय व्यवहार
यह भी पढ़ें- बेतिया में चल रहा था देह व्यापार का खेल, दर्जनों नाबालिग समेत कई गिरफ्तार