ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर DM से जाना हाल - Quarantine Center

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी के डीएम जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

सीतामढ़ी प्रशासन
सीतामढ़ी प्रशासन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:24 PM IST

सीतामढ़ी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के डीएम और एसपी से विस्तृत जानकारी ली. प्रधान सचिव ने शनिवार को कोविड-19 से संबंधित जिले की विभिन्न गतिविधियों का समीक्षा किया. उन्होंने कोविड-19 की टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, मास्क, होम क्वारंटीन की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता और आइसोलेशन बेड की संख्या, आदि के बारे में जानकारी ली.


डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में 763 क्वारंटीन सेंटर हैं, जिसकी क्षमता 47111 है. वर्तमान में इसमें 101 कार्यरत है, जिसमें 7209 लोग रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है. पर्यवेक्षक के बाहर से आए लोगों के घर-घर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही जागरूकता के लिए उनके घर पर सूचना को चिपकाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 230336 परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है. साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी है.

सीतामढ़ी में 3 नये मरीज मिले
वहीं, जिले में शनिवार को 3 नये कोरोना के मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सभी नये मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो बाजपट्टी के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सभी को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है. किसी में भी कोई लक्षण दिखे, तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं. जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं.

सीतामढ़ी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के डीएम और एसपी से विस्तृत जानकारी ली. प्रधान सचिव ने शनिवार को कोविड-19 से संबंधित जिले की विभिन्न गतिविधियों का समीक्षा किया. उन्होंने कोविड-19 की टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, मास्क, होम क्वारंटीन की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता और आइसोलेशन बेड की संख्या, आदि के बारे में जानकारी ली.


डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में 763 क्वारंटीन सेंटर हैं, जिसकी क्षमता 47111 है. वर्तमान में इसमें 101 कार्यरत है, जिसमें 7209 लोग रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है. पर्यवेक्षक के बाहर से आए लोगों के घर-घर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही जागरूकता के लिए उनके घर पर सूचना को चिपकाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 230336 परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है. साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी है.

सीतामढ़ी में 3 नये मरीज मिले
वहीं, जिले में शनिवार को 3 नये कोरोना के मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सभी नये मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो बाजपट्टी के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सभी को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है. किसी में भी कोई लक्षण दिखे, तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं. जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.