सीतामढ़ी: जिले में लॉकडाउन 2.0 और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस ने इन पर नकेस कसनी शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय हो या प्रखंड मुख्यालय हर जगह पर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों को उठक-बैठक कराकर उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है.
इसके अलावा रोक के बावजूद लगने वाले हाट बाजार में इकट्ठी हो रही भीड़ को भी पुलिस ने नियंत्रण करने के लिए सख्ती दिखाई है. सब्जी दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. गुरुवार को भी सब्जी की दुकानों पर इकट्ठी भीड़ को पुलिस की मदद से हटाया गया.
एसपी ने दी जानकारी
पूछने पर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में आम लोगों को निर्देश दिए जाने के बावजूद वे लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस को नहीं मान रहे थे. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की मदद से सख्ती बरती गई, ताकि लोग घरों में रहें. बेवजह सड़कों पर ना निकले. एसपी ने कहा कि हम इस वैश्विक आपदा में जिला वासियों की सुरक्षा के लिए निर्देशों का अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं, ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके.