ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: फर्जी पास बनाकर स्कॉर्पियो से सफर कर रहे लोग धराए, गाड़ी जब्त - सीतामढ़ी वाहन चेकिंग अभियान

सीतामढ़ी में वाहन चेकिंग के दौरान डुमरी पुलिस ने एक स्कॉर्पियो जब्त किया है. दरअसल फर्जी पास लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:51 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. लॉकडाउन को लेकर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो को डुमरा थाना पुलिस ने जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में स्कॉर्पियो में 10 की संख्या में लोग पाए गए. पूछताछ और जांच के क्रम स्कॉर्पियो पर लगा वाहन पास फर्जी निकला.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त
लॉक डाउन का उल्लंघन करने और फर्जी पास मामले में डुमरा थाना पुलिस ने वाहन मालिक निरंजन पांडे सहित वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वाहन पर भाजपा का एक झंडा भी लगा था. चालक ने बताया कि निरंजन पांडे बेतिया में भाजपा के वरीय नेता हैं.

लॉकडाउन का कर रहे थे उल्लंघन
स्कॉर्पियो में सवार लोग लॉक डाउन को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखें. स्कॉर्पियो पर 10 की संख्या में लोग सवार थे. जबकि लॉक डाउन को लेकर सरकार ने दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर दो व्यक्ति को ही परमिशन दी है.

थानाध्यक्ष ने सभी की करवाई स्कैनिंग
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोगों सहित चालक की भी डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कैनिंग करवाई गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग और चालक लगातार गुमराह कर रहे थे. कड़ाई से पूछताछ के बाद और जांच के क्रम में पता चला कि इनका पास फर्जी है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस को कुछ लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जबकि सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. लॉकडाउन को लेकर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो को डुमरा थाना पुलिस ने जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में स्कॉर्पियो में 10 की संख्या में लोग पाए गए. पूछताछ और जांच के क्रम स्कॉर्पियो पर लगा वाहन पास फर्जी निकला.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त
लॉक डाउन का उल्लंघन करने और फर्जी पास मामले में डुमरा थाना पुलिस ने वाहन मालिक निरंजन पांडे सहित वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वाहन पर भाजपा का एक झंडा भी लगा था. चालक ने बताया कि निरंजन पांडे बेतिया में भाजपा के वरीय नेता हैं.

लॉकडाउन का कर रहे थे उल्लंघन
स्कॉर्पियो में सवार लोग लॉक डाउन को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखें. स्कॉर्पियो पर 10 की संख्या में लोग सवार थे. जबकि लॉक डाउन को लेकर सरकार ने दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर दो व्यक्ति को ही परमिशन दी है.

थानाध्यक्ष ने सभी की करवाई स्कैनिंग
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोगों सहित चालक की भी डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कैनिंग करवाई गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग और चालक लगातार गुमराह कर रहे थे. कड़ाई से पूछताछ के बाद और जांच के क्रम में पता चला कि इनका पास फर्जी है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस को कुछ लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जबकि सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.