सीतामढ़ी: जिले में शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश का परिणाम दिखने लगा है. गुरुवार को मद्य निषेध टीम ने गुप्त सूचना पर नगर थाना के बरियारपुर में छापामारी कर 210 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
![शराब की बरामदगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-illegal-liquor-bh10059_17122020201057_1712f_1608216057_1051.jpg)
वंही दूसरी मद्य निषेध टीम ने डुमरा थाना के चंद्रहट्टी में छापामारी कर 18 सौ किलो किण्वित जावा महुआ बरामद कर विनष्ट किया गया. साथ ही 27 लीटर चुलाई शराब, 3 लीटर विदेशी शराब, 1 चुलाई मशीन, 1 सिलेंडर आदि जप्त कर अभियोग दर्ज किया गया.
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि अवैध शराब से संबधित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर अवश्य करे. सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.