सीतामढ़ीः जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तालाब से 16 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर गांव के ही 2 युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दोनों युवक ने गला घोट कर हत्या करने के बाद शव को मुरौल तालाब में फेंक दिया है.
ग्रामीणों ने सुबह में युवती की लाश तालाब में तैरते हुए पाया. घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा दिया. मृतक के परिजनों के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमे गांव के दो युवक को को आरोपी बनाया गया है. परिजनों के मुताबिक लड़की मंगलवार रात्रि से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई अता-पता नहीं चला. वहीं, बुधवार को तालाब से शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद से युवती के घर में कोहराम मचा है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि इश मामले में एक पीड़ित परिवार ने गांव के ही 2 युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि, पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने इस मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है.