सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी मंडल कारा में पुलिस ने छापा (Police Raid in Sitamarhi Mandal Jail ) मारा. इस दौरान कारा के विभिन्न वार्डों की सघन जांच की गई. जिसमें पुलिस को मोबाइल, गांजा, सिम सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. छापेमारी आज गुरूवार को करीब 11 बजे की गई. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई को जिले के एसपी किशोर राय (SP Kishor Roy) ने नेतृत्व किया.
यह भी पढ़ें: RJD विधायक के होटल में पुलिस का छापा, तलाशी में मिली शराब की खाली बोतलें
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी मंडल कारा से मोबाइल के जरिए अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के निर्देश दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इससे पहले अपराधियों की गुटबंदी को लेकर मंडल कारा के अधीक्षक ने जिले के डीएम, एसपी और सरकार को पत्र लिखा था. जिसमें कई बंदियों के हस्तांतरण करने की मांग की गई थी.
छापेमारी के दौरान मंडल कारा से मोबाइल, सिम, गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही एसपी किशोर राय ने इसको लेकर डुमरा थाना में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए है. छापेमारी दल में सदर एसडीओ राकेश कुमार (SDO Rakesh Kumar), एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय (SDPO Sadar Ramakant Upadhyay), डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय, नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: यहां युवक और युवतियां रोज आकर करते थे मीठी-मीठी बातें, तभी पुलिस ने मारा छापा और हो गया खुलासा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP