सीतामढ़ी: एक तरफ जिला पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ शराब माफिया कार्रवाई के बावजूद शराब के कारोबार में लगे हैं. इधर गुरुवार को डुमरा थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के नेतृत्व में शराब और ताड़ी विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों ताड़ी विक्रेताओं के दुकानों को ध्वस्त कर दिया.
ताड़ी विक्रेताओं के दुकान धवस्त
डुमरा थाना नवलेश कुमार आजाद ने गुरुवार को दरोगा रामजी राय, साकेत कुमार और पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के लगमा परोहा सिमरा के दर्जनों ताड़ी विक्रेताओं के दुकानों को जहां ध्वस्त कर सैकड़ों लीटर ताड़ी को भी नष्ट किया. वहीं थानाध्यक्ष को देखते ही ताड़ी के विक्रेता अपनी दुकानों को छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 24 पेटी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 20 बोरा अवैध महुआ भी बरामद
शराब और ताड़ी बेचे वालो पर कार्रवाई
'पुलिस ने शराब माफिया और ताड़ी विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में थाना क्षेत्र में शराब और ताड़ी बेच रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - नवलेश कुमार आजाद, थाना अध्यक्ष