सीतामढ़ीः बिहार में बढ़ते अपराध के बीच सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. साथ ही अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से 4 पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस और 1 बाइक के साथ 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस मामले में सीतामढ़ी के एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी कन्हौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. चार आरोपियों की पहचान रसूल शेख, मुकेश राय उर्फ महेश्वर, सर्वजीत यादव और बाल्मीकि राय के रूप में की गई है. इन सभी के खिलाफ रंगदारी और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज था.
एसपी ने बताया कि ये चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस अपराधियों को जेल भेज कर कार्रवाई कर रही है.