सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Police took big action in Sitamarhi) की है. गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप खपाने को लेकर थाना क्षेत्र में आ रहा है. थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बल के साथ बेला थाना क्षेत्र के प्रवहा खाप मोड़ पहुंचकर जहां पूर्व से ही अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार किया. पहले पुलिस को देखते बदमाश भागने लगे. पुलिस ने सभी अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया. अपराधियों से पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : वैशाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
शराब की बड़ी खेप खपाने की मिली थी सूचना : रविवार की देर शाम समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय कक्ष में एसपी हर किशोर राय ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी ने बताया कि परिहार थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप खपाने को लेकर थाना क्षेत्र में आ रहा है. जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बल के साथ बेला थाना क्षेत्र के प्रवहा खाप मोड़ पहुंचे. जहां पूर्व से ही अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा.
एक पुलिस को चकमा देकर भागा : एसपी हर किशोर राय ने बताया कि थाना अध्यक्ष और पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया गया लेकिन एक अपराधी भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों मुसरहर्निया में हुए सीएसपी संचालक से लूट में पकड़े गए अपराधी भी शामिल थे एसपी ने कहा कि अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.
"गिरफ्तार अपराधियों से तलाशी के क्रम में थाना अध्यक्ष मोहसिर अली ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के फुल हटा गांव निवासी सुधीर कुमार और आशीष कुमार परिहार थाना क्षेत्र के मुसाहर्निया गांव निवासी रूपेश कुमार और सुरगहिया टोला निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. सभी को पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है." - हर किशोर राय, एसपी
ये भी पढ़ें : दरभंगा: सिमरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार