ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक रेल इंजन का किया उद्घाटन - PM launched electric rail engine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर बिहार का क्षेत्र दशकों से विकास से वंचित रहा है, लेकिन अब उत्तर बिहार में इलेक्ट्रिक रेल इंजन चलने से विकास को और गति मिलेगी और इसी को देखते हुए सरकार ने यहां इलेक्ट्रिक रेल इंजन का परिचालन शुरू करवाया है.

Sitamarhi
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया इलेक्ट्रिक रेल इंजन का उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:20 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को कई बड़ी सौगात दी है, जिसमें दरभंगा एम्स समेत कई बड़ी सौगात शामिल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीतामढ़ी से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाले इलेक्ट्रिक रेल इंजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है.

उत्तर बिहार का क्षेत्र दशकों से विकास से रहा वंचित

वहीं, मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर बिहार का क्षेत्र दशकों से विकास से वंचित रहा है, लेकिन अब उत्तर बिहार में इलेक्ट्रिक रेल इंजन चलने से विकास को और गति मिलेगी और इसी को देखते हुए सरकार ने यहां इलेक्ट्रिक रेल इंजन का परिचालन शुरू करवाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार के अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए भी सरकार पहल कर रही है, जिसके चलते अब उत्तर बिहार के लोग विकास से वंचित नहीं रहेंगे.

देखें रिपोर्ट.

इलेक्ट्रिक ट्रेन को सुबह में चलाने की मांग

नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक रेल इंजन का परिचालन रात को किया जा रहा है, जिससे कि लोग रात को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन नहीं आ सकेंगे और अगर इस रेल का परिचालन सुबह में होता है, तो सीतामढ़ी सहित आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. नगर विधायक ने कहा कि ट्रेन को दरभंगा, समस्तीपुर से जोड़ा गया है, जो कि लंबा रूट है, उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जोड़ना चाहिए.

यह सुनहरा अध्याय लिखा गया

इस मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संतराम मीना स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद सहित अन्य रेलवे के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद स्थानीय रेलवे के पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लिच्छवी एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सीतामढ़ी के इतिहास में यह सुनहरा अध्याय लिखा गया है. स्टेशन अधीक्षक का बताना है कि 055 09 लिक्षवी एक्सप्रेस 21 सितंबर से प्रतिदिन सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. यह पहली ट्रेन है जिसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया है और इस ट्रेन का अब नियमित रूप से परिचालन होगा.

सीतामढ़ी: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को कई बड़ी सौगात दी है, जिसमें दरभंगा एम्स समेत कई बड़ी सौगात शामिल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीतामढ़ी से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाले इलेक्ट्रिक रेल इंजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है.

उत्तर बिहार का क्षेत्र दशकों से विकास से रहा वंचित

वहीं, मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर बिहार का क्षेत्र दशकों से विकास से वंचित रहा है, लेकिन अब उत्तर बिहार में इलेक्ट्रिक रेल इंजन चलने से विकास को और गति मिलेगी और इसी को देखते हुए सरकार ने यहां इलेक्ट्रिक रेल इंजन का परिचालन शुरू करवाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार के अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए भी सरकार पहल कर रही है, जिसके चलते अब उत्तर बिहार के लोग विकास से वंचित नहीं रहेंगे.

देखें रिपोर्ट.

इलेक्ट्रिक ट्रेन को सुबह में चलाने की मांग

नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक रेल इंजन का परिचालन रात को किया जा रहा है, जिससे कि लोग रात को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन नहीं आ सकेंगे और अगर इस रेल का परिचालन सुबह में होता है, तो सीतामढ़ी सहित आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. नगर विधायक ने कहा कि ट्रेन को दरभंगा, समस्तीपुर से जोड़ा गया है, जो कि लंबा रूट है, उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जोड़ना चाहिए.

यह सुनहरा अध्याय लिखा गया

इस मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संतराम मीना स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद सहित अन्य रेलवे के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद स्थानीय रेलवे के पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लिच्छवी एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सीतामढ़ी के इतिहास में यह सुनहरा अध्याय लिखा गया है. स्टेशन अधीक्षक का बताना है कि 055 09 लिक्षवी एक्सप्रेस 21 सितंबर से प्रतिदिन सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. यह पहली ट्रेन है जिसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया है और इस ट्रेन का अब नियमित रूप से परिचालन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.