सीतामढ़ी: जिले में बाढ़ राहत की मांग को लेकर लोगों ने एनएच 77 सोनबरसा-सीतामढ़ी मेन रोड पर आगजनी और विरोध पर्दशन किया. इस विरोध प्रदर्शन के कारण 2 घंटे तक मेन रोड पर परिचालन बाधित रहा. जबकि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों की बात सुनने नहीं आये.
जिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि बाढ़ राहत देने के लिए अधिकारी हमेशा टालमटोल करते है. इन अधिकारियों के द्वारा आम जनता को परेशान किया जाता है. विरोध प्रदर्शन कर रही महिला ने बातया कि हमलोगों को सुनने वाला कोई नहीं है. बाढ़ राहत नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है.
जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल
बाढ़ राहत के लिए लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी. जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल हो गया था.