सीतामढ़ी: अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी में जैसे जैसे खुलासा हो रहा है जिले के लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. लगातार जिले में सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि सहित कई लोग सुशांत की मौत को लेकर कैंडल मार्च से लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह मामले को लेकर अब जिले में भी लोग अब CBI जांच की मांग कर रहे है. रविवार को जिले के वीर कुवर सिंह चौक पर कई लोगों ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं युवाओं का कहना था कि अगर सीबीआई की जांच होती है तो महाराष्ट्र सरकार के कई नेता भी जांच की जद में आएंगे. इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार नहीं चाहती है कि मामले की सीबीआई जांच हो.
मामले को रफा-दफा करने में लगी है मुंबई पुलिस
लोगों का कहना है कि मुम्बई पुलिस सुशांत के मामले को रफा दफा करने में लगी है. इसी कारण बिहार पुलिस को सही ढंग से जांच करने नहीं दिया जा रहा है और न ही जांच में सहयोग कर रही है. इतना ही नहीं बिहार पुलिस के साथ मुम्बई पुलिस अभद्र व्यवहार भी कर रही है. उनका कहना है कि इस मामले की जल्द से सीबीआई जांच हो. अगर जांच में देरी हुआ तो कई साक्ष भी मिटा दिए जा सकते हैं.
सुशांत सिंह की हुई हत्या
मौके पर युवा नेता आनंद बिहारी सिंह ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या हुई है. सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है. अगर सीबीआई जांच होती है तो इस मामले में रिया चक्रवर्ती, करण जौहर सहित कई बड़े लोग फंसेगे. इसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार सीबीआई से जांच करवाना नहीं चाहती है. आनंद बिहारी ने कहा की सीबीआई की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा.