सीतामढ़ीः लॉकडाउन में सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से घर में रहने के अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है. हालांकि, जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की अपील पर अधिकांश लोग गंभीरतापूर्वक पालन कर रहे हैं. बैंकों में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रख रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आज महिलाएं और पुरुष डीएम की अपील के बाद कतारबद्ध होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए. बैंक में आयी एक महिला ग्राहक ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन कहेगा तब तक सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार गंभीरता दिख रही है.
सेंट्रल बैंक में सोशल डिस्टेंस को लेकर हुई बैरेकेटिंग
जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक में बीते दिनों ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इससे निपटने के लिए शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने थाना अध्यक्ष से शिकायत की. फिलहाल, शाखा बैंक के मुख्य द्वार पर बैरेकेटिंग किया गया है, ताकि बैंक के ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन करें.