सीतामढ़ीः आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से शुरू की गई रामायण सर्किट ट्रेन ( Ramayana Circuit Train) से मंगलवार को पड़ोसी देश नेपाल गए सभी यात्री सीतामढ़ी लौट आए (Passengers Return To Sitamarhi) हैं. ट्रेन पर सवार 134 यात्रियों ने पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम ( Janakpur Dham ) में मां जानकी से जुड़े सभी स्थलों का भ्रमण किया और उसके बाद गुरुवार की रात करीब 3 बजे सीतामढ़ी लौट आए.
ये भी पढ़ेंः ट्रेनों में वेटिंग और हवाई किराये में उछाल से लोग बेहाल
ट्रेन की रवानगी और यात्रियों की विदाई को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने विदाई से पूर्व यात्रियों को मां जानकी से जुड़ी स्थलों की विशेष जानकारी देते हुए पीएम मोदी की इस अभियान की काफी सराहना की.
इसके बाद सुनील कुमार पिंटू ने रेल विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सभी यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. यात्रियों ने कहा कि सीतामढ़ी आकर हमारा जीवन धन्य हो गया.
बता दें कि भारतीय रेलवे ने भगवान श्रीराम के जीवन से जुडे़ कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रामायण सर्किट ट्रेन का ऐलान किया था. जिसकी शुरुआत हो गई है. इस ट्रेन की शेड्यूलिंग और फुल बुकिंग काफी पहले हो चुकी थी. आईआरसीटीसी ( IRCTC ) ने इसके अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर को चौथी और 20 जनवरी को पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीद की लिमिट बढ़ी, अब 30 लाख तक खर्च कर सकेंगे माननीय