ETV Bharat / state

Opposition Unity: 'जिसका अपना ही आधार नहीं बचा उनका साथ कोई नहीं देगा'.. कुशवाहा का CM नीतीश पर तंज

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर तंज कसते हुए कहा कि उनका खुद का आधार खत्म हो चुका है. उनकी पार्टी में अब कुछ नहीं बचा है. ऐसे में कोई उन्हें समर्थन नहीं करेगा. सीएम नीतीश भी अपनी स्थिति भली भांति जानते हैं फिर भी घूम घूमकर अपना मनोरनजन कर रहे हैं.

CM Nitish roaming around and entertaining
CM Nitish roaming around and entertaining
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:31 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

सीतामढ़ी: सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी पहुंचे. निजी होटल में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का अब अस्तित्व समाप्त हो चुका है. वह दिखावे के लिए राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें- Bihar Politics: विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन? बोले ललन सिंह- हमें छोड़िए..आपको कोई दुल्हन भी नहीं देगा

'मनोरंजन के लिए नीतीश कर रहे हैं राजनीति': RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से नीतीश की मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अब यह सब सिर्फ मनोरंजन के लिए कर रहे हैं. राजनीति में उनके लिए अब कुछ नहीं बचा है. जिस पार्टी में नीतीश कुमार हैं, उसका ही अस्तित्व खत्म हो चुका है. जिसका अपना ही आधार नहीं उनको दूसरे लोग क्या साथ देंगे? देश में एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. यह सिर्फ दिखावे के लिए यहां जा रहे हैं, वहां जा रहे हैं.

"नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने को लेकर राजनीति कर रहे हैं. बिहार फिर से अब जंगलराज की ओर लौट आया है. लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही हैं और सरकार और पुलिस, अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष RLJD

विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर कुशवाहा का हमला: दरअसल नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के प्रयास में हैं. कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी हो रही है. इसके खिलाफ बीजेपी बोल रही है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी हमलावर हैं. ऐसे भी उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि सीतामढ़ी में हिन्दराइज के संस्थापक के नरेंद्र कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता माधवानंद ने कहा कि नरेंद्र कुमार की पार्टी से जुड़ने से तिरहुत प्रमंडल में पार्टी को मजबूती मिलेगी. मानव ने कहा कि नरेंद्र कुमार ने करुणा काल में भी लोगों की सेवा करने का जो काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ है.

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

सीतामढ़ी: सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी पहुंचे. निजी होटल में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का अब अस्तित्व समाप्त हो चुका है. वह दिखावे के लिए राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें- Bihar Politics: विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन? बोले ललन सिंह- हमें छोड़िए..आपको कोई दुल्हन भी नहीं देगा

'मनोरंजन के लिए नीतीश कर रहे हैं राजनीति': RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से नीतीश की मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अब यह सब सिर्फ मनोरंजन के लिए कर रहे हैं. राजनीति में उनके लिए अब कुछ नहीं बचा है. जिस पार्टी में नीतीश कुमार हैं, उसका ही अस्तित्व खत्म हो चुका है. जिसका अपना ही आधार नहीं उनको दूसरे लोग क्या साथ देंगे? देश में एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. यह सिर्फ दिखावे के लिए यहां जा रहे हैं, वहां जा रहे हैं.

"नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने को लेकर राजनीति कर रहे हैं. बिहार फिर से अब जंगलराज की ओर लौट आया है. लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही हैं और सरकार और पुलिस, अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष RLJD

विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर कुशवाहा का हमला: दरअसल नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के प्रयास में हैं. कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी हो रही है. इसके खिलाफ बीजेपी बोल रही है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी हमलावर हैं. ऐसे भी उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि सीतामढ़ी में हिन्दराइज के संस्थापक के नरेंद्र कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता माधवानंद ने कहा कि नरेंद्र कुमार की पार्टी से जुड़ने से तिरहुत प्रमंडल में पार्टी को मजबूती मिलेगी. मानव ने कहा कि नरेंद्र कुमार ने करुणा काल में भी लोगों की सेवा करने का जो काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.