सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर विपक्षी पार्टियों ने शहर का मुख्य मार्ग बंद करवा दिया. पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने कहा कि जब तक किसान बिल (Farm Bill) वापस नहीं लिया जाएगा तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- 'बालूबंदी से गरीबों के पेट पर लात मार रही सरकार.. छिन गया हमारा रोजगार'
''किसान मोर्चा के द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन पूरी विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. बिहार की जनता किसान मोर्चा के समर्थन पर सड़क पर उतर गई है. जब तक केंद्र सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेती है, तब तक इसी तरह विपक्षी पार्टियां आंदोलन करती रहेगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और आवागमन बंद हैं और सभी लोगों का भारत बंद में समर्थन है.''- डॉक्टर अर्जुन राय, पूर्व सांसद
दरअसल, सोमवार को विपक्षी दलों के द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर विपक्षी दल राजद, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने शहर के मेहसौल चौक को पूरी तरह बंद कर दिया. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- पटना में भारत बंद का असर, वामदलों की दिखी सर्वाधिक सक्रियता
मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. शम्स शहनवाज ने कहा कि दिल्ली की चौखट पर किसान जिस तरह आंदोलन कर रहे हैं और केंद्र सरकार उनकी बातों को नहीं मान रही है तो हम लोग मिलकर केंद्र की सरकार को उखाड़ कर फेकेंगे.
वहीं, मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये के कारण किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है. केंद्र की सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेती है, तो इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना होगा और किसान यूपी चुनाव में एनडीए गठबंधन को सबक सिखाएगी और बीजेपी की सरकार को यूपी से उखाड़ कर फेंक देगी.