सीतामढ़ी: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारियों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के नेहरू भवन में इसकी शुरुआत की गई. प्रशिक्षण शिविर में सदर एसडीओ कुमार गौरव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रशिक्षण शिविर में सेक्टर अधिकारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम सहित चुनाव में होने वाले अन्य कार्यों की बारीकी से जानकारी दी गई. जिला मुख्यालय के नेहरू भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सेक्टर अधिकारियों को बूथों की संख्या और ईवीएम से संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन ईवीएम से संबंधित सभी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक एस के झा ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी.
सेक्टर अधिकारियों को दी गई जानकारी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करती नजर आ रही हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस मौके पर सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के समय सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम करने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम को लेकर सेक्टर अधिकारियों को जानकारी दी गई.