सीतामढ़ी: जिले में लोगों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किया. इसके साथ ही जिले में आपसी भाईचारा हो और विकास के साथ-साथ दहेज प्रथा मुक्त सीतामढ़ी बनाने को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय परिसर में आयोजित नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'जल-जीवन-हरियाली योजना पर होगा काम'
डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को कम किया जाए. साथ ही जिले को हरा-भरा करने के लिए सरकार की योजनाओ को लोगों तक पहुंचाया जाये. इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग से संबंधित सभी कार्य वीडियो और संबंधित महादलित टोले के विकास मंत्री करेंगे.
नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
गौरतलब है कि जिले के सभी महादलित टोले में कला जत्था की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन हरियाली के साथ-साथ नशा मुक्ति, आपसी भाईचारा, दहेज प्रथा, स्वच्छता आदि को लेकर बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की टीम प्रतिदिन 3 महादलित टोले में जाएगी. वहां जाकर लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करेंगे.