सीतामढ़ी: रीगा चीनी मिल परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद मिल प्रबंधन ने चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए सेना के रिटायर अधिकारी मुकेश धामा को फैक्ट्री का नया सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया है, जिसके बाद से उन्होंने चोरों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
मिल परिसर से सामानों की होती है चोरी
बता दें कि मिल परिसर में किसानों के गन्ने, मोबाइल और उनके ट्रैक्टर की बैटरी सहित अन्य कल पुर्जे की चोरी धड़ल्ले से कर ली जाती थी. इस पर लगाम लगाना मिल प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा था. इसके बाद मिल संचालक ने सुरक्षा को लेकर भारी बदलाव किए हैं. प्रशिक्षित गार्ड की एक टीम बनाई गई है, जिसका नेतृत्व मुकेश धामा कर रहे हैं.
![रिगा चीनी मिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-prohibition-on-theft-pkg-7206769_01022020152924_0102f_1580551164_849.jpg)
'ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई'
मुकेश धामा ने बताया कि इस नए पेराई सत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. पूरे मिल परिसर में बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड और डंडा धारी गार्ड की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि इस पेराई सत्र में अब तक किसी भी किसानों के सामान और गन्नें की चोरी नहीं हुई है. ड्यूटी में कोताही बरतने वाले सुरक्षा गार्ड के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
मिल में किए गए हैं कई बदलाव
शुगर मिल के जीएम शशि गुप्ता ने बताया कि मिल के अंदर सुरक्षा के साथ-साथ कई अन्य बदलाव किए गए हैं. सभी पुराने उपकरणों को बदल दिया गया है. वहीं, अनुभवी कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है. ताकि मिल सुचारू रूप से संचालित हो सके.