ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में इंडो-नेपाल बॉर्डर से नेपाली तस्कर गिरफ्तार, SSB जवानों ने नशीली दवा और बाइक की बरामद - Sitamarhi Latest News

सीतामढ़ी में एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर तस्करी (Indo Nepal Border) की गुप्त सूचना पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के पास से नशीली दवा और बाइक को जब्त किया गया है.

सीतामढ़ी से गिरफ्तार नेपाली तस्कर
सीतामढ़ी से गिरफ्तार नेपाली तस्कर
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:12 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर तस्करी (Smuggling on Indo Nepal Border) को रोकने को लेकर लगातार भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक होती रहती है. बावजूद इसके तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एसएसबी बटालियन की सोनबरसा के नरकटिया सीमा चौकी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान गुरुवार की सुबह इंडो-नेपाल सीमा से नशीली दवा और बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार

जानकारी अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से नशीली दवा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है, जिसके आधार पर एसएसबी जवान सभी आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान जवानों ने उक्त तस्कर को देखा और रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली.

तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाई कोरेक्स मिली. जवानों ने दवा और बाइक को जब्त कर अपने वरीय अधिकारी को सूचना दी. एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने आरोपी युवक को स्थानीय सोनबरसा थाना के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- 40 लाख के दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी से गिरफ्तार नेपाली तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले के मलंगवा गांव निवासी कृष्णा मुखिया के रूप में की गई है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों नशीली दवा की तस्करी बढ़ गई है. तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों के साथ मैत्री संवाद बैठक भी की गई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने तस्करी को रोकने के लिए सहमति जताई थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर तस्करी (Smuggling on Indo Nepal Border) को रोकने को लेकर लगातार भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक होती रहती है. बावजूद इसके तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एसएसबी बटालियन की सोनबरसा के नरकटिया सीमा चौकी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान गुरुवार की सुबह इंडो-नेपाल सीमा से नशीली दवा और बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार

जानकारी अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से नशीली दवा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है, जिसके आधार पर एसएसबी जवान सभी आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान जवानों ने उक्त तस्कर को देखा और रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली.

तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाई कोरेक्स मिली. जवानों ने दवा और बाइक को जब्त कर अपने वरीय अधिकारी को सूचना दी. एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने आरोपी युवक को स्थानीय सोनबरसा थाना के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- 40 लाख के दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी से गिरफ्तार नेपाली तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले के मलंगवा गांव निवासी कृष्णा मुखिया के रूप में की गई है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों नशीली दवा की तस्करी बढ़ गई है. तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों के साथ मैत्री संवाद बैठक भी की गई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने तस्करी को रोकने के लिए सहमति जताई थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.