ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दफन युवती के शव को अभी तक नहीं निकाला, रात-भर वहीं पहरा देगी पुलिस

बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Crime News) में युवती की हत्या कर शव को बागमती नदी के बांध पर दफनाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार की देर रात शव की सुरक्षा में पुलिस बल को लगाया गया है. बतौर थानाध्यक्ष शव को सुबह में बांध से निकालकर जांच करेगी. जानिए क्या है मामला...?

सीतामढ़ी में बांध में दफन युवती के शव की सुरक्षा में लगी पुलिस
सीतामढ़ी में बांध में दफन युवती के शव की सुरक्षा में लगी पुलिस
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:44 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में रविवार को एक युवती (Girl Murdered In Sitamarhi) का शव बागमती नदी के बांध दफन मिला था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात में बांध पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देर शाम होने के कारण शव को मिट्टी के अंदर से नहीं निकाला गया है. रात में कोई जानवर क्षति न पहुंचाए इसको देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सुप्पी थाने के एसआई राम नारायण प्रसाद ने बताया कि शव को सुबह में निकालकर इसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बीवी ने शौहर की दूसरी शादी का किया विरोध तो फोन पर बोल दिया- 'तलाक.. तलाक.. तलाक'

हत्या कर दफनायाः बता दें कि सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला में एक युवती की हत्या कर शव को बागमती नदी के बांध दफन कर दिया गया है. बांध में दवे शव को जानवर ने नोचने का प्रयास किया, जिससे एक हाथ बाहर निकल गया है, जिसपर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर दी थी लेकिन शाम होने के कारण शव को नहीं निकाला गया है.

क्षेत्र में सनसनीः युवती की हत्या कर शव दफना (Buried The Girl Body In Sitamarhi ) देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों ने बताया कि मनियारी खरैया टोला बागमती बांध के समीप एक युवती का शव बांध में दबा था. सिर्फ यूवती का हाथ दिख रहा था. जिसपर लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. परी रात शव की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

'' देर होने के कारण रात में कोई जानवर शव को क्षति नहीं पहुंचाए इसलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुबह में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगाी.'' -राम नारायण प्रसाद, एसआई, सुप्पी थाना

सीतामढ़ीः जिले में रविवार को एक युवती (Girl Murdered In Sitamarhi) का शव बागमती नदी के बांध दफन मिला था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात में बांध पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देर शाम होने के कारण शव को मिट्टी के अंदर से नहीं निकाला गया है. रात में कोई जानवर क्षति न पहुंचाए इसको देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सुप्पी थाने के एसआई राम नारायण प्रसाद ने बताया कि शव को सुबह में निकालकर इसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बीवी ने शौहर की दूसरी शादी का किया विरोध तो फोन पर बोल दिया- 'तलाक.. तलाक.. तलाक'

हत्या कर दफनायाः बता दें कि सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला में एक युवती की हत्या कर शव को बागमती नदी के बांध दफन कर दिया गया है. बांध में दवे शव को जानवर ने नोचने का प्रयास किया, जिससे एक हाथ बाहर निकल गया है, जिसपर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर दी थी लेकिन शाम होने के कारण शव को नहीं निकाला गया है.

क्षेत्र में सनसनीः युवती की हत्या कर शव दफना (Buried The Girl Body In Sitamarhi ) देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों ने बताया कि मनियारी खरैया टोला बागमती बांध के समीप एक युवती का शव बांध में दबा था. सिर्फ यूवती का हाथ दिख रहा था. जिसपर लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. परी रात शव की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

'' देर होने के कारण रात में कोई जानवर शव को क्षति नहीं पहुंचाए इसलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुबह में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगाी.'' -राम नारायण प्रसाद, एसआई, सुप्पी थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.