सीतामढ़ी: सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया रितु जायसवाल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब ये चर्चा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, रितु जायसवाल ने भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो इसमें बुराई क्या है. उनका मकसद समाज सेवा है. फिर वो चाहे पंचायत की सेवा हो या पूरे प्रदेश की. रितु जायसवाल ने कहा कि जेडीयू में फिलहाल 8 लाख सदस्य हैं. ऐसे में वे पार्टी में जो भी बनेंगी वो अपने काम की बदौलत बनेंगी.
'जेडीयू ही क्यों' पर बोली रितु जायसवाल
जेडीयू ज्वाइन करने के सवाल पर मुखिया रितु जायसवाल ने कहा कि जहां मेरे काम को सम्मान दिया जाएगा, जाहिर है वहीं जाऊंगी. मुझे जेडीयू ने सामने से निमंत्रण दिया, इसलिए जेडीयू ज्वाइन किया. बता दें कि रितु जायसवाल अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं राबड़ी देवी- बिहार में भी आरोपियों के साथ यही होना चाहिए
कौन हैं रितु जायसवाल?
रितु जायसवाल 2016 में पंचायत की मुखिया चुनी गई थीं. उन्होंने तीन वर्ष की अवधि में ही सिंहवाहिनी पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिला दिया. इसके लिए उन्हें उपराष्ट्रपति से चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार दिया गया. यही नहीं सिंहवाहिनी को प्रधानमंत्री से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भी मिलने की घोषणा हो चुकी है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रितु जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा हुई थी. लेकिन, राजनीतिक उलटफेर के कारण वो चुनाव लड़ने से वंचित रहीं, लेकिन इस बार अगर उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी.