सीतामढ़ीः कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि गरीब, मजदूर और असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, अब पूर्व मंत्री व बाजपट्टी विधायक डॉक्टर रंजू गीता जिले के दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,25,000 (सवा लाख) डोनेट किया है.
दूसरे राज्यों में पढ़ाई कर रहे जिले के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगा चुकी हैं. लॉक डाउन में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए विधायक ने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द छात्रों को अपने घर बुलाया जाए. इससे पहले लॉक डाउन को लेकर विधायक अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुकी हैं.
एमएलए की अपील लॉक डाउन का करें पालन
पूर्व मंत्री और विधायक डॉक्टर रंजू गीता जिले वासियों को लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने कि अपील की है. वहीं, सोशल डिस्टेंस पालन करने की बात कही है. विधायक का कहना है कि लॉक डाउन के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. इसका पालन कर करोना संक्रमण से सीतामढ़ी को बचाया जा सकता है.