सीतामढ़ी: बेलसंड थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 के महादलित बस्ती में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया है. जिसके बाद पूरे महादलित बस्ती में कोहराम मच गया है. काजल गुरुवार की दोपहर से गायब थी. शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया. हारकर बच्ची के पिता ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी.
तालाब से बरामद हुआ शव
इसी बीच गांव के बच्चों ने गुरुशरण उच्च विद्यालय के नजदीक तालाब में शव को तैरते हुए देखा. जिसकी जानकारी मुहल्लावासियों को दी. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मी की मदद से शव तालाब से बाहर निकाला गया. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अंचला अधिकारी ने बताया कि तालाब से शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा. फिलहाल परिवार वालों को सरकारी प्रावधान के तहत जो उचित मुआवजा होगा वौ दिया जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.