ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः समीक्षा के बाद बोले मंत्री श्रवण कुमार, आपदा पीड़ितों को जल्द मिलेगी सहायता - जिला प्रशासन

जिले में 13 जुलाई को भीषण बाढ़ आई थी. इस विभीषिका के कारण जिले के 16 प्रखंडों के करीब 22 लाख की आबादी पूरी तरह प्रभावित हुई थी. वहीं, करीब 80 हजार हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई थी.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 12:01 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के लोगों को भारी बारिश के बाद बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी. किसानों का लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गया. इसके अलावा ग्रामीणों को सड़क से लेकर मूलभूत सुविधाएं से भी वंचित होना पड़ा है. हालांकि तबाही झेलने वाले लोगों को जल्द ही सरकारी मदद मिलने जा रही है. इसकी घोषणा ग्रामीण विकास मंत्री ने की है.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार सहायता देने जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द ही सहायता मिलेगी. जिले में बारिश और बाढ़ के पानी से ग्रामीण सड़कों से लेकर पुल पुलिया ध्वस्त हो गया था. वहीं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. बाढ़ के कारण लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. सरकार अपने स्तर से प्रभावितों की मदद कर रही है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

80 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद
श्रवण कुमार ने बाढ़ की समीक्षा के बाद कहा कि बाढ़ के बाद हुई क्षति की भरपाई सरकारी स्तर पर की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि जिले में 13 जुलाई को भीषण बाढ़ आई थी. इस विभीषिका के कारण जिले के 16 प्रखंडों के करीब 22 लाख की आबादी पूरी तरह प्रभावित हुई थी. वहीं, करीब 80 हजार हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई. हजारों शौचालय, मकान, ग्रामीण सड़कें, पुल-पुलिया ध्वस्त हो गया था.

sharwan kumar
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

2017 की सूची से मिल रहा मदद
हालांकि वर्ष 2017 की सूची के अनुसार राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित के खाते में सहायता राशि भेजी गई है. हालांकि 2017 की सूची में नाम नहीं होने के कारण कई पीड़ित इससे वंचित हैं. लिहाजा पीड़ित को मकान, शौचालय, फसल और मवेशियों की क्षतिपूर्ति से वंचित हैं. वहीं, बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि मंत्री और आला अधिकारी सिर्फ घोषणा करते हैं. लेकिन धरातल पर अमल नहीं किया जाता. इसका खामियाजा पीड़ितों को भुगतना पड़ रहा है.

सीतामढ़ी: जिले के लोगों को भारी बारिश के बाद बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी. किसानों का लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गया. इसके अलावा ग्रामीणों को सड़क से लेकर मूलभूत सुविधाएं से भी वंचित होना पड़ा है. हालांकि तबाही झेलने वाले लोगों को जल्द ही सरकारी मदद मिलने जा रही है. इसकी घोषणा ग्रामीण विकास मंत्री ने की है.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार सहायता देने जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द ही सहायता मिलेगी. जिले में बारिश और बाढ़ के पानी से ग्रामीण सड़कों से लेकर पुल पुलिया ध्वस्त हो गया था. वहीं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. बाढ़ के कारण लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. सरकार अपने स्तर से प्रभावितों की मदद कर रही है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

80 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद
श्रवण कुमार ने बाढ़ की समीक्षा के बाद कहा कि बाढ़ के बाद हुई क्षति की भरपाई सरकारी स्तर पर की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि जिले में 13 जुलाई को भीषण बाढ़ आई थी. इस विभीषिका के कारण जिले के 16 प्रखंडों के करीब 22 लाख की आबादी पूरी तरह प्रभावित हुई थी. वहीं, करीब 80 हजार हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई. हजारों शौचालय, मकान, ग्रामीण सड़कें, पुल-पुलिया ध्वस्त हो गया था.

sharwan kumar
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

2017 की सूची से मिल रहा मदद
हालांकि वर्ष 2017 की सूची के अनुसार राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित के खाते में सहायता राशि भेजी गई है. हालांकि 2017 की सूची में नाम नहीं होने के कारण कई पीड़ित इससे वंचित हैं. लिहाजा पीड़ित को मकान, शौचालय, फसल और मवेशियों की क्षतिपूर्ति से वंचित हैं. वहीं, बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि मंत्री और आला अधिकारी सिर्फ घोषणा करते हैं. लेकिन धरातल पर अमल नहीं किया जाता. इसका खामियाजा पीड़ितों को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:जिले में बाढ़ और वर्षा की तबाही झेलने वाले लोगों को जल्द मिलेगी सरकारी सहायता मंत्री ने किया ऐलान।Body: 13 जुलाई को जिले में भीषण बाढ़ आई थी और इस विभीषिका के कारण जिले के 16 प्रखंडों की करीब 22 लाख की आबादी पूरी तरह प्रभावित हुई थी। करीब 80
हजार हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई थी। हजारों शौचालय, मकान, ग्रामीण सड़कें, पुल पुलिया ध्वस्त हो गया था । इसके बाद वर्षा की तबाही के कारण लाखों की आबादी प्रभावित हुई थी। इसे देखते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तबाही की समीक्षा के बाद यह घोषणा किया है कि जिले में वर्षा और बाढ़ के कारण जिस प्रकार की भी क्षति हुई है। उन सभी क्षति की भरपाई सरकार के अस्तर से की जाएगी। और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
हालांकि वर्ष 2017 की सूची के अनुसार राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इस तबाही को झेलने वाले लोगों के खाते में सहायता राशि भेजी गई है। लेकिन अब भी वैसे अधिकांश पीड़ित सरकारी सहायता से वंचित है जिनका नाम वर्ष 2017 की सूची में शामिल नहीं है। वैसे पीड़ित अबतक सरकारी सहायता के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। लेकिन उन्हें यह राशि मुहैया नहीं कराई गई है। लिहाजा मकान, शौचालय, फसल और मवेशियों की क्षति उठाने वाले बाढ़ पीड़ितों को इस पर्व त्यौहार पर भी क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से काफी मायूसी है।बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के किसान का बताना है कि मंत्री और आला अधिकारी सिर्फ घोषणा करते हैं। लेकिन जमीनी रूप से उस पर अमल नहीं किया जाता है। और इसका खामियाजा हम पीड़ितों को भुगतना पड़ रहा है।
बाइट 1. प्रभाकर कुमार। बाढ़ पीड़ित किसान गंजी में।
बाइट 2. श्याम बाबू सिंह। बाढ़ पीड़ित किसान शर्ट में।
बाइट 3. श्रवण कुमार। मंत्री ग्रामीण विकास विभाग।बिहार सरकार।
पी टू सी 4.
विजुअल 5,6,7,8,9
Conclusion:पी टू सी :_राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.