सीतामढ़ी: जिले में एक तरफ परिहार प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर रह रहे प्रवासी मजदूरों का हौसला अपने आप में मिसाल है. श्रमिक भाई सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय, पिपरा सूरदास के विद्यालय परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधरोपण कर रहे हैं.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की तारीफ
प्रवासी मजदूर लगाए गए पौधों की देखभाल भी कर रहे हैं.ये सभी भले ही कुछ दिन बाद अपने घर चले जाएंगे और अपने इन क्वॉरेंटाइन के दिनों को भूल भी जाएं, लेकिन, उनके द्वारा लगाए गए पौधे उनकी याद को भूलने नहीं देगें. क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 60 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने इन श्रमिकों के पौधारोपण की भूरि-भूरि सराहना की है. साथ ही सेंटर प्रभारी कुमारी रखी प्रधानाध्यापिका की भी काफी तारीफ की है.
हौसलों की मिसाल पेश कर रहे हैं प्रवासी मजदूर
एक ओर जहां एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार सैंपल जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ परिहार प्रखंड के इन दूसरे प्रखंडों में प्रवासी मजदूर अपने हौसलों की मिसाल पेश कर रहे हैं.