सीतामढ़ी: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया.
फॉर्म निष्पादन की समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो और सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधानसभा वार फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 की प्राप्ति और उसके निष्पादन की समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में प्राप्त फॉर्म का 7 दिनों के अंदर निष्पादन हो जाना चाहिए. इसके साथ ही फॉर्म रिजेक्ट करते हैं तो, उसका तार्किक कारण होना चाहिए. किसी भी हाल में फॉर्म को लंबित नहीं रखें.
![meeting held for assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:56:40:1597800400_bh-sit-election-meeting-7206769_18082020193556_1808f_1597759556_333.jpg)
महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष चुनावों में जिन मतदान केंद्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा, वहां विशेष अभियान चलाकर महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों के सत्यापन के उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने के लिए अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दें.
कईं पदाधिकारी रहें उपस्थित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के कार्य और उसके उत्तरदायित्व के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी. इस बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी महेश कुमार दास, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कईं पदाधिकारी उपस्थित रहें.