सीतामढ़ी: जिले में एक तरफ मेडिकल टीम दिन-रात कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल टीम जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचकर चिकित्सीय सुविधा मुहैया करा रही है. जिले में अब केवल एक फोन कॉल पर डॉक्टरों की टीम घर आकर इलाज कर रही है.
दरअसल, बोखरा चिकित्सा प्रभारी को फोन आया कि एक बच्चा गर्म दूध से जल गया है. जिसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने पीड़ित के घर पहुंचकर उसका इलाज किया. वहीं, सदर अस्पताल में 20 से अधिक सिजेरियन प्रसव सुरक्षित रूप से करवाये गए हैं. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सर्वे टीम पल्स पोलियो के तर्ज पर घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, ताकि संक्रमण के खतरे को खत्म किया जा सके.
डीएम की जिलावासियों से अपील
जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे मेडिकल टीम का सहयोग करें. टीम के साथ सभी जानकारियों को साझा करें, ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला वासियों को संदेश दिया है कि थोड़ी सी सजगता, संयम और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं तो निश्चित रूप इसका पालन करना चाहिये. जनता सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे. उनकी सहायता को लेकर जिला प्रशासन सजग और तत्पर है.