सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरणों को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही है. वहीं एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन सीतामढ़ी के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. रविवार बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बथनाहा विधानसभा पहुंचे.
उल्टे पांव लौट स्वास्थ्य मंत्री
बथनाहा विधानसभा से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार इंजीनियर अनिल कुमार राम के समर्थन में मंत्री मंगल पांडेय का जनसभा संबोधन करने पहुंचे. कार्यक्रम जोगेश्वर उच्च विद्यालय भुतही में पूर्व से आयोजित की गई थी. लेकिन उनकी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने के कारण जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए. वहीं कार्यकर्ता और मतदाताओं में मायूसी छाई गई.
प्रत्याशी ने किया वोट करने की अपील
वहीं मंत्री मंगल पांडे ने जनसभा में आए हुए लोगों को दूर से अभिवादन कर वापस हो गए. इस बाबत प्रत्याशी अनिल राम ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मंत्री मंगल पांडे का संबोधन नहीं हो पाया. लेकिन 7 नवंबर को मतदाता मालिकों से अनुरोध हैं कि भारी संख्या में कमल के निशान पर बटन दबाकर मुझे विधानसभा भेजने का कार्य करें जिससे बथनाहा विधानसभा विकास की राह पर चल पड़े.