सीतामढ़ी: अयोध्या से आ रही भगवान राम की बारात सीतामढ़ी पहुंच चुकी है. रविवार को शाम छह बजे के करीब पहुंची है. जहां बड़ी संख्या में राम भक्तों ने बारात में शामिल हुए. जिला मुख्यालय के मुरादपुर गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने बारात का स्वागत किया.
अयोध्या से निकली ये बारात में करीब 600 साधु- संतों के अलावे कई लोग शामिल हुए. भगवान राम के बारात की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों के किनारे दिखाए दिए. वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. हर जगह पुलिस चाक-चौबंद दिखी.
2 दिनों से चल रहा सिलसिला
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी मां जानकी की जन्मभूमि पहुंची बारात देर रात राजा जनक की नगरी जनकपुर के लिए रवाना होगी. बता दें कि मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम में अयोध्या से लोगों का आने का सिलसिला पिछले 2 दिनों से चला आ रहा है.