सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर हैं. वहीं, लगातार जिले के लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने-अपने घरों में रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले. लेकिन इसके बाद भी जिले के कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
मीना बाजार में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
जिला प्रशासन लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर अपील करता दिख रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस को लेकर जिले के कई बाजारों को भी हटवा दिया. लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद सोशल डिस्टेंस का पालन करने को तैयार नहीं हैं. सुरसंड के मीना बाजार में गुरुवार को लोग सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
जदयू नेता ने की कार्रवाई की मांग
जदयू नेता नरेंद्र झा ने जिला प्रशासन से सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है. जदयू नेता ने कहा कि कोरोना वायरस को जिले के कुछ लोग हल्के में ले रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं.