सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर सरकार ने मद्य निषेध कानून लागू किया है. बावजूद इसके शराब तस्करों के द्वारा लगातार शराब तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यह घर से तकरीबन 52 लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ रंगे हाथों दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. तस्करों के द्वारा आलू के ट्रक में शराब को छिपाकर लाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई.
ये भी पढ़ें- पटना में 3 शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार
52 लाख की शराब बरामद: डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय को गुप्त सूचना मिली की शराब तस्करों के द्वारा एक शराब की बड़ी खेप की डिलीवरी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के समीप से एक ट्रक को पकड़ा और पेट्रोल पंप के समीप एक घर में छापेमारी की. जहां से तकरीबन 52 लाख रूपए की विदेशी शराब को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार: रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव निवासी रामसेवक सिंह के घर डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने शराब बरामद किया. वहीं, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खौपी गांव निवासी राम सकल सिंह और रामभरोस सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं, रामसेवक सिंह फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि रामसेवक की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है. जल्द ही रामसेवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP