सीतामढ़ी: सूबे में 1 अप्रेल 2016 शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन शराब पीने और पिलाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा गांव में जहरीली शराब पीने से भी मौत का मामला सामने आ चुका है. लेकिन सूबे की पुलिस और उत्पाद विभाग अब तक पूरी तरह से शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में विफल रही है.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी: दारोगा हत्याकांड में हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले के हालात यह हैं कि यहां शराबी खुलेआम शराब के नशे में धुत शहर के व्यस्ततम चौक पर तमाशा खड़ा करते रहते हैं. ताजा मामला जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र मेहसौल पुल का हैं, जहां शराबी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. और आते-जाते राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया था. वहीं, जिला पुलिस न तो शराब कारोबारियों पर नकेल कस पा रही है और न ही इन शराबियों के गिरफ्तारी में तत्परता दिखा रही है.
वहीं, मामले पर पुलिस का कहना है कि पुलिस लगातार शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों पर नकेल कस रही है. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. सोमवार देर रात बाजपट्टी थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों पर अभियान चलाते हुए सैकड़ों लीटर देसी शराब और महुआ मीठा को नष्ट किया.