ETV Bharat / state

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द - 40 विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द

जिला कृषि पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि जिले के उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करते हैं. जब इसकी सत्यता की जांच कराई गई, तो पाया गया कि जिले के 40 उर्वरक विक्रेता नियम का उल्लंघन करते पाये गए.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:27 PM IST

सीतामढ़ी: कृषि विभाग ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया है. विभाग ने सभी दुकानदारों को पीओएस मशीन वापस करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी. इसके बावजूद लाइसेंस रद्द दुकानदारों ने अबतक विभाग को मशीन नहीं सौंपा है. जिन दुकानदारों ने अब तक मशीन नहीं लौटाए हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

विक्रेताओं ने किया नियमों का उल्लंघन
जिला कृषि पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि जिले के उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करते हैं. साथ ही गलत तरीके से किसानों के हांथो बिना बिल दिए ही उर्वरक बेचते हैं. जब इसकी सत्यता की जांच कराई गई, तो पाया गया कि जिले के 40 उर्वरक विक्रेता नियम का उल्लंघन करते हुए मशीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

40 विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द
जांच रिपोर्ट आने के बाद पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करने वाले सभी 40 विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दी गई. साथ ही उन्हें मशीन वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया. जिन दुकानदारों ने अबतक मशीन नहीं वापस किया है, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू की गई है. इस सूचना के बाद से उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मची हुई है.

यह भी पढ़ें- बैंकर्स कमेटी की बैठक में सुशील मोदी ने लगाई बैंक कर्मियों को फटकार

विक्रेता क्यों नहीं करते मशीनों का उपयोग?
विभागीय सूत्रों का बताना है कि जिले में करीब 600 उर्वरक विक्रेता है. उनमें से अधिकांश विक्रेता पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करते. इससे उन्हें उर्वरक की कालाबाजारी करने में सहूलियत मिलती है. अगर मशीन का उपयोग होगा, तो उन्हें सरकार के निर्धारित दर की पक्की बिल किसानों को मुहैया करानी होगी. इसलिए अधिकांश उर्वरक विक्रेता मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उसका उपयोग नहीं करते हैं.

सीतामढ़ी: कृषि विभाग ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया है. विभाग ने सभी दुकानदारों को पीओएस मशीन वापस करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी. इसके बावजूद लाइसेंस रद्द दुकानदारों ने अबतक विभाग को मशीन नहीं सौंपा है. जिन दुकानदारों ने अब तक मशीन नहीं लौटाए हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

विक्रेताओं ने किया नियमों का उल्लंघन
जिला कृषि पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि जिले के उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करते हैं. साथ ही गलत तरीके से किसानों के हांथो बिना बिल दिए ही उर्वरक बेचते हैं. जब इसकी सत्यता की जांच कराई गई, तो पाया गया कि जिले के 40 उर्वरक विक्रेता नियम का उल्लंघन करते हुए मशीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

40 विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द
जांच रिपोर्ट आने के बाद पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करने वाले सभी 40 विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दी गई. साथ ही उन्हें मशीन वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया. जिन दुकानदारों ने अबतक मशीन नहीं वापस किया है, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू की गई है. इस सूचना के बाद से उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मची हुई है.

यह भी पढ़ें- बैंकर्स कमेटी की बैठक में सुशील मोदी ने लगाई बैंक कर्मियों को फटकार

विक्रेता क्यों नहीं करते मशीनों का उपयोग?
विभागीय सूत्रों का बताना है कि जिले में करीब 600 उर्वरक विक्रेता है. उनमें से अधिकांश विक्रेता पीओएस मशीन का उपयोग नहीं करते. इससे उन्हें उर्वरक की कालाबाजारी करने में सहूलियत मिलती है. अगर मशीन का उपयोग होगा, तो उन्हें सरकार के निर्धारित दर की पक्की बिल किसानों को मुहैया करानी होगी. इसलिए अधिकांश उर्वरक विक्रेता मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उसका उपयोग नहीं करते हैं.

Intro:कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई pos मशीन उपयोग नहीं करने वाले जिले के 40 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द।


Body:कृषि विभाग ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 विक्रेताओं का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। और उन सभी दुकानदारों को pos मशीन विभाग को वापस करने का आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद अनुज्ञप्ति रद्द दुकानदारों ने अब तक विभाग को मशीन नहीं सौंपा है। जबकि इसके लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन दुकानदारों ने अब तक मशीन नहीं लौटाए हैं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जिला कृषि पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि जिले के उर्वरक विक्रेता pos मशीन का उपयोग नहीं करते और गलत तरीके से किसानों के हांथो बिना बिल दिए ही उर्वरक बेचते हैं। जिसकी सत्यता की जांच कराई गई। तो पाया गया कि जिले के 40 उर्वरक विक्रेता नियम का उल्लंघन करते हुए मशीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद पॉस मशीन का उपयोग नहीं करने वाले सभी 40 विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई और उन्हें मशीन वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया। लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद अब तक अधिकांश विक्रेताओं ने विभाग को मशीन वापस नहीं किया है। इसलिए विभाग की ओर से वैसे दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू की गई है। अब इस सूचना के बाद से उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।
बाइट 1, अनिल कुमार यादव। जिला कृषि पदाधिकारी सीतामढ़ी।


Conclusion:विभागीय सूत्रों का बताना है कि जिले में करीब 600 उर्वरक विक्रेता है। जिसमें से अधिकांश विक्रेता pos मशीन का उपयोग नहीं करते। क्योंकि उन्हें उर्वरक की कालाबाजारी करने में सहूलियत मिलती है। अगर मशीन का उपयोग होगा तो उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दरका पक्का बिल किसानों को मुहैया करानी होगी। इसलिए अधिकांश उर्वरक विक्रेता मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उसका उपयोग नहीं करते।
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.