सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय से सटे तलखापुर गांव निवासी मुस्तफा खान के पुत्र कमरुल देशभर में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कमरुल सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले परेड में ब्राह्मेस दस्ते को लीड करेंगे. इस खबर के बाद से घर में खुशी की लहर है. आसपास के लोग परिवार के सदस्यों को बधाई दे रहे हैं.
पिता चलाते हैं चिकन की दुकान
सात भाई बहनों मे कमरुल सबसे बड़े हैं. वे वर्ष 2012 से सेना में कैप्टन के पद पर योगदान दे रहे हैं. उनके पिता मुस्तफा खान विश्वनाथपुर चौक पर चिकन की दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि पुत्र की इस उपलब्धि से वह बहुत गौरवान्वित हैं. अन्य बच्चों को भी कमरुल कि तरह ही देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. कमरुल के पिता ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में पुत्र के द्बारा ब्राह्मेस को लीड करना अपने-आप मे गौरव कि बात है.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र
कमरुल को 26 जनवरी को देखेगा पूरा देश
कमरुल की बहन जमीना ने कहा कि भैया की यह उपलब्धी हम लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्हें 26 जनवरी को पूरा देश टीवी पर ब्राह्मेस मिसाल को लीड करते देखेगा. जमीना डॉक्टर बन सेना में अपना योगदान देना चाहती है.