सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर में आयोजित झंडोत्सव ने अब उत्सव का रूप ले लिया है. नौ दिन तक चलने वाले झंडोत्सव मेले का शुभारंभ विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने फीता काटकर किया. बता दें कि जिले में सोमवार से भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ झंडोत्सव मेले का शुभारंभ किया गया है. झंडोत्सव मेले में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
आकर्षण का केंद्र है पुष्पवाटिका
गौरतलब है कि 27 नवंबर तक चलने वाले झंडोत्सव मेले में 135 फीट लंबा झंडा और हनुमान जी की मूर्ति के साथ ही आकर्षण पुष्पवाटिका बनाया गया है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. झंडा मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, मारुति कार सर्कस, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, टावर झूला, महिलाओं के लिए मीना बाजार और अन्य लोगों के लिए डांस का भी प्रबंध किया गया है.
'झंडोत्सव है आस्था का प्रतीक'
मौके पर विधान पार्षद देवेश चंद ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों के जीवन मे नयापन आता है. उन्होंने भव्य आयोजन के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया. विधायक कुशवाहा ने कहा कि महावीरी झंडोत्सव आस्था और सांस्कृतिक विरासत है हमें इसे बरकरार रखना है. वहीं, झंडा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2010 से प्रति वर्ष महावीरी झंडा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार झंडा का विशेष आकर्षण अशोक वाटिका की झांकी है.