सीतामढ़ी: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर वोटिंग हो रही हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) ने किया मतदान किया. मतदान करने के बाद सांसद ने इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान, कहा- 'चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व'
22 प्रखंड कार्यालयों में हो रहा मतदान: सीतामढ़ी और शिवहर के 22 प्रखंड कार्यालयों में मतदान हो रहा है. जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव प्रखंड कार्यालयों लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू अपने समर्थकों के साथ डुमरा प्रखंड कार्यालय मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद सांसद ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है. सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी और शिवहर से एनडीए प्रत्याशी रेखा देवी की जीत सुनिश्चित है.
5 स्तरीय सुरक्षा घेरा: मतदान को लेकर सुरक्षा के लिए 5 स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. 22 प्रखंडों में बने मतदान केंद्रों पर पहुंचने से पहले इन पांच स्तरीय सुरक्षा चक्र को पार कर मतदाताओं को मतदान करने जाना पड़ रहा है. वहीं, एसपी हर किशोर राय ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसी को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.
ये भी पढ़ें: पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैलेट पेपर के जरिए मतदान: मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है. 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.
185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP