ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जदयू जिलाध्यक्ष ने किया अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन

सीतामढ़ी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर बेलसंड अनुमंडल में अस्पताल का उद्घाटन किया गया है.

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:47 PM IST

अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन
अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में 18 करोड़ की लागत से 100 बेड का अनुमंडल अस्पताल बनाया गया है. जिसका उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को किया. मौके पर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अस्पताल निर्माण कंपनी से जुड़े कर्मी मौजूद रहे.

sitamarhi
कोविड वार्ड

इस नए अनुमंडल अस्पताल का निर्माण कमलपुरा कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवंबर 2018 में प्रारंभ किया गया था. यह अस्पताल मार्च 2020 में बनकर तैयार हो गया. लेकिन लॉकडाउन के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका था. इस अस्पताल के बन जाने से अब अनुमंडल क्षेत्र के बीमार लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार ने बताया कि 100 बेड के इस अस्पताल के बन जाने से अब इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलेगी.

sitamarhi
जदयू जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अस्पताल प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि इस नए अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं बहाल की गई है. अस्पताल में डॉक्टर कक्ष, ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष, शिशु विभाग, प्रयोगशाला, दवाखाना, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक, मरीज के लिए लिफ्ट, एनआईसीयू, प्रतिक्षालय, सामुदायिक किचेन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा पाइप लाइन के माध्यम से वार्ड में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इस अस्पताल में एसी और नॉन एसी वार्ड भी बनाए गए हैं. यह अस्पताल अनुमंडल क्षेत्र के बीमार लोगों के लिए वरदान साबित होगा.

sitamarhi
अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में 18 करोड़ की लागत से 100 बेड का अनुमंडल अस्पताल बनाया गया है. जिसका उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को किया. मौके पर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अस्पताल निर्माण कंपनी से जुड़े कर्मी मौजूद रहे.

sitamarhi
कोविड वार्ड

इस नए अनुमंडल अस्पताल का निर्माण कमलपुरा कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवंबर 2018 में प्रारंभ किया गया था. यह अस्पताल मार्च 2020 में बनकर तैयार हो गया. लेकिन लॉकडाउन के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका था. इस अस्पताल के बन जाने से अब अनुमंडल क्षेत्र के बीमार लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार ने बताया कि 100 बेड के इस अस्पताल के बन जाने से अब इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलेगी.

sitamarhi
जदयू जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अस्पताल प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि इस नए अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं बहाल की गई है. अस्पताल में डॉक्टर कक्ष, ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष, शिशु विभाग, प्रयोगशाला, दवाखाना, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक, मरीज के लिए लिफ्ट, एनआईसीयू, प्रतिक्षालय, सामुदायिक किचेन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा पाइप लाइन के माध्यम से वार्ड में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इस अस्पताल में एसी और नॉन एसी वार्ड भी बनाए गए हैं. यह अस्पताल अनुमंडल क्षेत्र के बीमार लोगों के लिए वरदान साबित होगा.

sitamarhi
अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.