सीतामढ़ी: जेडीयू के नए उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान सुनील कुमार ने मां जानकी के दरबार में माथा टेका और जीत के लिए पूजा अर्चना की.
जीत को लेकर आश्वस्त
जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से साल 2003 में अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद लगातार 2005 और 2010 में विधायक बने, साथ ही उन्हें पर्यटन मंत्री भी बनाया गया. हालांकि 2015 में राजद उम्मीदवार सुनील कुमार कुशवाहा ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस बार भी अपनी जीत को लेकर सुनील कुमार काफी आश्वस्त नजर आए.
बीजेपी से जेडीयू में आए नेता जी
बता दें कि पहले जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ वरुण कुमार को एनडीए ने जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने में असमर्थतता जताई. इसके बाद सुनील कुमार पिंटू को जदयू ने अपना उम्मीदवार बना कर सीतामढ़ी के चुनावी मैदान में खड़ा किया है.