सीतामढ़ी: गर्मी के प्रकोप के कारण कई इलाकों में वाटर लेवल में कमी आ गई है. कई चापाकल सूख चुके हैं. इसे लेकर डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) लगातार समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali second phase work start in sitamarhi) के दूसरे फेज का कार्य शुरू करा दिया गया है. अधिकारियों की देखरेख में पोखर के उराही का कार्य हो रहा है.
यह भी पढ़ें- CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम
पोखर उड़ाही का कार्य शुरूः जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के बाद जल जीवन हरियाली के बचे हुए कार्यों को लघु एवं सिंचाई विभाग द्वारा तेजी से शुरू कर दिया गया है. सुप्पी प्रखंड के राजपुर गांव स्थित पोखर के उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया गया. फर्स्ट फेज में पोखर में से पानी की निकासी की जा रही है, उसके बाद पोखर की उड़ाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः जल जीवन हरियाली अभियान: 2.62 करोड़ की लागत से तलाब का हो रहा जीर्णोद्धार, लगा अनियमितता का आरोप
बंद पड़े चापाकल होंगे चालूः मौके पर मौजूद संवेदक काशीनाथ मिश्रा ने कहा कि पोखर की उड़ाही के बाद फिर से पोखर में पानी डाला जाएगा. जिससे कि वाटर लेवल में कमी ना आए. वहीं, कनीय अभियंता दिलीप सदा ने कहा कि पोखर उड़ाही के बाद 2 किलोमीटर की रेंज में वाटर लेवल की कमी के कारण जो चापाकल बंद पड़े होंगे. वह फिर से चालू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने को लेकर अधिकारी प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी: दूसरे का तालाब दिखाकर मनरेगा से की अवैध निकासी